Global India TV News

Global India TV News

test

Breaking

बनमनखी में पहली बार आयोजित होने जा रहे श्रावणी महोत्सव का रंग हो गया भंग,भक्तों में आक्रोश व्याप्त: बिहार# GLOBAL

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, July 30, 2018

धमदाहा घाट के समीप तेज रफ्तार बस और टवेरा गाड़ी की भीषण भिड़ंत, हादसे में कार के परखच्चे उड़ें: बिहार

धमदाहा घाट के समीप तेज रफ्तार बस और टवेरा गाड़ी की भीषण भिड़ंत, हादसे में कार के परखच्चे उड़ें: बिहार



पूर्णिया: 29 जुलाई 2018 (प्रभाकर राज) जनपद पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में 10 लोग घायल हो गए। घटना धमदाहा थाना के धमदाहा घाट की है। जहां एक बस और तबेरा गाड़ी में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए जिसमें चार लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
सबसे हैरत की बात ये कि बस में आगे की सीट पर एक मां अपने चार माह की दुधमुंही बच्ची को गोद में लिए बैठी थी। जबरदस्त टक्कर के दौरान शीशा तोड़कर मां और बच्ची बस से बाहर झाड़ी में जा गिरे। जिस कारण उसे कुछ भी नहीं हुआ। वहीं टबेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
बताया जाता है कि टबेरा पर कुछ लोग सिल्लीगुड़ी से धमदाहा तरफ जा रहे थे। तभी सामने से धमदाहा की ओर से एक बस आई और चार पहिया को सामने से ठोक दिया। घायल बच्ची के पिता रुपक झा ने बताया कि बस ड्राईवर काफी लापरवाही से तेज गति से बस चला रहा था। जिस कारण ये दुर्घटना हुई। घायलों को गया इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages